लेखनी प्रतियोगिता - तुम थे..
तुम थे.....
तुम थे, तो सब अच्छा था
अब जो तुम नहीं हो,
मेरी दुनिया भी सूनी हो गई,
तुम थे, तो मुस्कान और आसूं साथ थे,
और अब जो तुम नहीं तो,
सिवाय आंसुओं के कुछ नहीं रहा,
तुम्हारे संग रह जो पल,
बिताए थे मैंने,
उनकी यादों के सिवा
अब मेरे पास कुछ नहीं बचा,
तुम थे, तो सब अच्छा था,
लड़ना झगड़ना,
सब अच्छा लगता था,
अब जो तुम नहीं तो
प्यार का अहसास भी दर्द देता है,
या यूं कहूं, कुछ नही अच्छा लगता है।।
प्रियंका वर्मा
8/8/32
Shashank मणि Yadava 'सनम'
30-Aug-2022 06:24 AM
Wahhh बेहतरीन बहुत ही खूबसूरत रचना
Reply
Punam verma
10-Aug-2022 11:35 PM
Very nice
Reply
Priyanka Verma
10-Aug-2022 10:02 AM
Thank you so much 🙏, everyone 🙏💐💐💐😊
Reply